Aus vs Wi Dream 11 टीम भविष्यवाणी, पिच रिपोर्ट की सटीक जानकारी, फैंटेसी टॉप टिप्स, 3th वनडे मैच

Aus vs Wi Dream 11: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके है जिसमे दोनों ही वनडे मुकाबले आस्ट्रेलिया ने एक तरफा अंदाज में जीत हासिल की है अब सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच 6 फरवरी को  कैनबरा ग्राउंड पर खेला जाना है इससे पहले दो वनडे मैचों की बात करे तो पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की वही दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की 259 रन का पीछा करने में कामयाब नही हो सकी और 83 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरे मैच में वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ये सही साबित भी हो रहा था जब ऑस्ट्रेलिया के 167 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे लेकिन सेन एबॉट ने 63 गेंद में 69 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया टीम को 258 रन तक पहुंचा दिया और इसके बाद आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम को 183 रन पर ढेर कर दिया।

Aus vs Wi मैच विवरण

  • मैच                 ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच 
  • मैदान               मनुका ओवल, कैनबरा 
  • तारीख             6 फरबरी
  • समय               9:00 Am Ist
  • Live               स्टार स्पोर्ट नेटवर्क, डिज्नी हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट 

कैनबरा की पिच को देखा जाए तो मनुका ओवल का कैनबरा ग्राउंड में तेज गेंदबाजों के लिए शुरआती में अच्छी मदद मिलती है वही बीच में स्पिनरों का रोल भी अहम रहता है। और स्पिनरों को भी अच्छा टर्न देखने को मिलता है। गेंद और बल्ले के बीच अच्छा लड़ाई देखने को मिलेगी  इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर को देखे तो यह का पहली पारी का ओसातन स्कोर 296 का रहता है। 

Aus vs Wi – दोनो टीम का प्रदर्शन

दोनों टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो यह ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी रह है जहा सीरीज में भी देखा जाए तो उसने तीन मैचों की सीरीज में 2 मैच जीतकर सीरीज को आपने नाम कर लिया है, अभी तक के इतिहास में दोनो टीम के बीच में 144 वनडे मैच खेले जा चुके है जिसमे ऑस्ट्रेलिया टीम ने 77 वनडे मैच जीते है वही वेस्टइंडीज की टीम भी 61 मैचों में कंगारू टीम को अपना शिकार बनाया है। जबकि 3 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला है।

Aus vs Wi प्लेइंग 11 टीम

आस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैक्केंजी हार्वी, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, मैट शॉर्ट, सेन एबॉट, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, एडम जमा, विल सदरलैंड

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन टीम: शाई होप (कप्तान व विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, केसी कार्टी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, ओशेन थॉमस, वॉल्श जूनियर, गुडाकेश मोती, हेडन वॉल्श जूनियर

Aus vs Wi 3th odi Dream 11 Team

कप्तान – कैमरून ग्रीन

उपकप्तान – जोश इंग्लिस

बल्लेबाज – स्टीव स्मिथ, जस्टिन ग्रीव्स

विकेट कीपर – शाई होप, 

ऑलराउंडर – रोस्टन चेज, सीन एबॉट, केसी कार्टी

गेंदबाज – जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, वॉल्श जूनियर

Leave a Comment